हरिद्वार अधिवक्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने मेलाधिकारी,  एस. एस. पी हरिद्वार और थानाध्यक्ष सिडकुल को पत्र लिखकर की सुरक्षा की मांग,,,,

हरिद्वार अधिवक्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने मेलाधिकारी,  एस. एस. पी हरिद्वार और थानाध्यक्ष सिडकुल को पत्र लिखकर की सुरक्षा की मांग,,,,

हरिद्वार अधिवक्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने मेलाधिकारी,  एस. एस. पी हरिद्वार और थानाध्यक्ष सिडकुल को पत्र लिखकर की सुरक्षा की मांग,,,,

हरिद्वार: अधिवक्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने मेलाधिकारी हरिहार, एस. एस. पी हरिद्वार थानाध्यक्ष सिडकुल को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई बर्षों से अन्देशा हो रहा है कि डिस्ट्रिक्ट वार एसोसिएशन हरिद्वार में अधिवक्ता कल्याण हेतु एकत्र किया जा रहा धन में घोटाला चल रहा है तथा कुछ लोग उस धन को अपने निजी हित में उपयोग कर रहे हैं. तथा बर्ष 2023-2024 की कार्यकारणी कारणी में में अध्यक्ष पद पर विश्व बंधु, बाली शर्मा व सचिव पद पर अनुराग चौधरी निर्वाचित हुये थे, प्रर्थी को अन्देशा हुआ कि वर्ष 2023-2024 की कार्यकारणी द्वारा भी अधिवक्ता कल्याण के लिए किये जा रहे एकत्र धन में गबन किया गया है जिस कारण आधिवम्ता आय-व्यय का ब्यौरा सदन के समक्ष रखने हेतु दिनांक 6/08/2024 को प्र०पत्र दिया वावजूद इसके आय-व्यय का ब्यौरा सदन में नहीं रखा गया जिसके बाद अधिवक्ता ने सब-रजिस्ट्रार सोसायटी, चिट्स एवं फण्ड हरिद्वार को प्रा० पत्र दिया जिसके वाद नई कार्यकारणी ने दिनांक 04/10/2024 को एक जांच कमेटी का गठन किया गया जिन्होंने समस्त प्रपत्रों की जाचोपरात विश्व वधु वाली व अनुराग चौधरी द्वारा 4671340/₹ का गवन होना पाया, आधिवक्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा वर्तमान कार्यकारणी से सशक्त कार्यवाही की भांग की गई, जिसकारण पिछली कार्यकारणी व उनके समर्थक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहें हैं। तथा उनके विरुद्ध झूठी कार्यवाही करवाने की धमकी दे रहे है। जिसकारण अधिवता ने जिलाधिकारी हरिद्वार एस. एस.पी हरिद्वार व थानाध्यक्ष महोदय सिडकुल हरिद्वार को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share