हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी केवल 23 गेंदों पर बनाएं 98 रन

हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी  केवल 23 गेंदों पर बनाएं 98 रन

abpindianews, हर मैच के साथ पंड्या कुछ बड़ा ही कर रहे हैं। अब तक खेली 4 पारियों में वो 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के साथ हैं पर अभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे. वहीं उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के जोर से विजय हजारे ट्रॉफी में स्टेडियम का शोर थमने का ना नहीं ले रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि क्रुणाल पंड्या के बल्ले में आग तो है। और, ये आग उनकी धाक जमाती भी दिख रही है। उनका इस तरह से खेलना IPL 2021 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छी खबर है। विजय हजारे ट्रॉफी में खेले जा रहे हर मैच के साथ क्रुणाल पंड्या कुछ बड़ा ही कर रहे हैं। अब तक खेली 4 पारियों में वो 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। कमाल की बात ये है कि इनमें जिन पारियों में उन्होंने शतक जमाया है उसमें वो नाबाद भी रहे हैं।

पंड्या का विस्फोट, 23 गेंदों पर 98 रनों का प्रहार

क्रुणाल पंड्या के बल्ले से किए विस्फोट का सबसे ताजा तरीन नजारा छत्तीसगढ़ के खिलाफ देखने को मिला है। 26 फरवरी को खेले इस मैच में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा करते हुए 100 गेंदों पर कुल 133 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के लगाए। कुणाल पंड्या ने 133 रनों में से 98 रन उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर बनाएं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share