हंस फाउंडेशन का प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा,प्रदेश मे अस्पतालों को मिलेगें एक हजार बेड सहित सभी जरूरी दवाईयां व कोविड उपकरण
abpindianews, देहरादून– समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाला हंस फाउंडेसन एक बार फिर से मानव सेवा के लिए आगे आया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये हंस फाउंडेसन की संस्थापक माताश्री मंगला ने जल्द एक हजार कोविड बेड,(दवाईयों आॅक्सीन सिलेडर समेत सभी जरूरी उपकरण) प्रदेश के अस्पतालों में देने का ऐलान किया है।
हंस फाउंडेसन द्वारा दी जा रहे इन कोविड बेडों के लिए राज्य सरकार ने डाॅक्टर उपलब्ध करने की बात कही है। जिस पर हंस फाउंडेशन के साथ राज्य सरकार की वार्ता काअं दौर जारी है। वही कोरोना वायरस का संक्रमण में तेजी को देखते हुऐ हंस फाउंडेशन ने दिल्ली में भी कोविड अस्पतालों के लिए बेड समेत जरूरी स्वास्थ्य उपकरण देने का ऐलान किया है।आपको बता दे कि साल 2020 में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला व भोले जी महाराज ने राज्य सरकार के लिए सबसे बडी कोविड केयर राशि दी थी, साथ प्रधानमंत्री कोविड केयर कोश में भी करोड़ों रूपयें की राहत राशि दान की थी।