हल्द्वानी डीआरडीओ द्वारा बनाया गया 500 बेड के कोविड अस्पताल हुआ तैयार, आज शुरू होंगी सेवाएं

abpindianews, हल्द्वानी – नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को डीआरडीओ द्वारा तैयार किये जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल औऱ अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और देर शाम तक अस्पताल की सभी ब्यबस्थाओ को दुरूस्त करने के निर्देश दिये, अजय भट्ट ने कहा की डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल की मंगलवार से शुरुआत होगी।
पहाड़ के लोगों को इस अस्पताल का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के साथ साथ कुमाऊँ के सीमांत इलाकों के मरीज़ो को भी बेहतर इलाज मिल सकेगा। इस अस्पताल में 100 वेंटीलेटर बेड और 125 आईसीयू बेड होंगे जिससे कोविड मरीजो को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, इस अस्पताल का नाम जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम से होगा।