ज्वालापुर गूघाल मंदिर पर हुआ आवाह्न अखाड़े के दिव्य संतो का आगमन
abpindianews, हरिद्वार – कुंभ की तैयारियों मे निरंतर सज रही है पंचपुरी इसी क्रम में आज ज्वालापुर गूघाल मंदिर पर आवाह्न अखाड़े के दिव्य संतो का आगमन हुआ ।पंचायती धड़ा फिराहेडियान के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में पधारे साधु संतों का स्वागत व अभिनंदन किया।
पंचायती धड़ा फिरेडियन के पदाधिकारी सचिन कोशिक ने बताया कि महाकुंभ पर अखाड़ों के पूजनीय संतो के गूघाल मंदिर मे आने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। धड़े के सदस्यों ने परम्परा के निर्वहन करने के लिये पूज्यनीय सन्तो का आभार व्यक्त किया एवं सभी नगरवासियो को सन्तो के दुर्लभ दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आमंत्रित है।