उत्तराखंड युसीसी दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी विपुल डंडरियाल को किया सम्मानित,,,,,

पौड़ी गढ़वाल: युसीसी दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पौड़ी गढ़वाल की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी एवं एसडीएम पौड़ी कु. दीक्षिता जोशी (IAS) द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी विपुल डंडरियाल को उनके सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए “उत्कृष्ट कार्मिक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों ने विपुल डंडरियाल की कार्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं जनसेवा के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ अधिकारी शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके कार्यों से ग्रामीण विकास एवं पंचायत व्यवस्था को नई दिशा मिली है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे इसी प्रकार पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। कार्यक्रम में अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
