हरिद्वार- स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कोरोना संक्रमण में असमय काल का ग्रास बने लोगों की आत्मा शांति एवं मुक्ति हेतु किया गंगा पूजन
abpindianews, हरिद्वार– देश ही नहीं पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी के चलते लाखों लोगों अपनी जान गवा चुके हैं ऐसे में सनातन धर्म को मनाने वाले लोगों की आत्मा की शांति और परिवार जनों के स्वास्थ्य को लेकर श्री अखण्ड परशुराम अखाडे और स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती सहित कई संतो ने गंगा पूजन किया।
कोरोना महामारी के कारण सनातन धर्म को मनाने वाले हजारो लोग मृत्यु का ग्रास बन चुके है ऐसे लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को स्वास्थ्य को लेकर हरिद्वार में स्वामी यती नरसिंहानंद सरस्वती ने श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के साथ मिलकर गंगा पूजन किया इस अवसर पर स्वामी यती नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले हजारों लोग आज इस महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं ऐसे लोगों की आत्मा की शांति और धर्म की रक्षा के लिए आज उन्होंने श्री अखंड परशुराम अखाड़े और अन्य कई संतों के साथ हरिद्वार में गंगा पूजन किया।
इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ साल के दौरान इस महामारी के कारण मृत्यु का ग्रास बन चुके हैं ऐसे लोगों को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे और इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करें कथा पीड़ित परिवार जनों के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए आज गंगा पूजन किया गया तथा सभी सनातन धर्म को मानने वालों से अपील की कि वे कोरोना महामारी में अपनी जान गवाने वाले लोगो की आत्मा की शांति के लिए 2 फूल गंगा जी मे जरूर चढ़ाए।