विद मटेरियल ठेके पर बनवाए मकान में जगह-जगह टपक रहा है पानी, बिल्डर की आनाकानी से परेशान मकान मालिक ने नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
ABP India news, देहरादून– आज की भागती दौड़ती जिंदगी में मकान बनवाना आम आदमी के लिए संभव नहीं है। ईट, बजरी, पत्थर, सीमेंट, सरिया आदि की भागदौड़ से बचने के लिए आजकल मकान मालिक विद मटेरियल ठेके पर मकान बनवाने हेतु किसी बिल्डर को कॉन्ट्रैक्ट दे देते हैं और यदि बिल्डर सही ना हो तो आपके खून पसीने की कमाई पर पानी फिर जाता है।
ऐसा ही एक मामला देहरादून में देखने को आया जहां मकान मालिक ने समय की तंगी एवं building material की परेशानी से बचने के लिए अपने मकान का ठेका एक बिल्डर को दिया और हाल ही में हुई बरसात में घर में हर जगह सीलन और कई जगहों से पानी टपक रहा है।
वादी श्री हिमांशु कुमार पुत्र श्री नरेंद्र कुमार निवासी लेन नंबर 2 मकान नंबर 8 बद्रीश कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त दिनेश चतुर्वेदी द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी करके
वादी का मकान बनाने के लिए 70 लाख रुपए लेना तथा मकान निर्माण में तय मानकों का पालन न करते हुए निम्न/ घटिया श्रेणी का सामान लगाना । जिससे मकान में जगह-जगह पानी रिसकर मकान टूटना व सीलन आना ।
तथा वादी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देना तथा वादी के पैसे हड़प लेना के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0- 368/2021 धारा 420, 406, 427, 504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सचिन पुंडीर के सुपुर्द की गई है ।