उत्तराखंड निकाय चुनाव मे फाइनल मतदान प्रतिशत आया सामने, मतदान का कम प्रतिशत बढ़ा सकता है सत्ताधारी पार्टी की मुश्किलें,,,,

उत्तराखंड निकाय चुनाव मे फाइनल मतदान प्रतिशत आया सामने, मतदान का कम प्रतिशत बढ़ा सकता है सत्ताधारी पार्टी की मुश्किलें,,,,
देहरादून: अल्मोड़ा में 63%, बागेश्वर में 67.19%, चमोली में 66.64%, चंपावत में 64 परसेंट, देहरादून में 55%, हरिद्वार में 65%, नैनीताल में 69.78%, पौड़ी गढ़वाल में 66.05%, पिथौरागढ़ में 64.75%, रुद्रप्रयाग में 71.15%, टिहरी गढ़वाल में 61.8%, उधम सिंह नगर में 70.06%, उत्तरकाशी में 61% पूरे प्रदेश में अंनतींम मतदान प्रतिशत 65.03% हैअभी मतदान का आंकड़ा बढ़ सकता है।
तो कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान चुनाव में मतदान प्रतिशत को देखकर यह लगता है कि पूरे प्रदेश में पक्ष और विपक्ष की कांटे की टक्कर रहेगी वही प्रदेश में कई निर्दलीय प्रत्याशी भी लहराएंगे अपना परचम।