देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर 13 फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ आए तीर्थयात्रियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई सभी के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज

abpindianews, देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने कोविड के मद्देनजर दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वालों लोगों के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य की है। पुलिस ने जांच में पाया कि कई लोग फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाकर चेक पोस्ट पर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। देहरादून में चेकिंग के दौरान देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर 13 फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पकड़ी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किये हैं।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये सरकार ने प्रदेश में शक्ति से एसओपी का पालन करने का आदेश दिया है। सरकार ने कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है तो वही देहरादून बॉर्डर्स पर पुलिस ने सख़्ती को बढ़ा दिया है। पुलिस आने वाले लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की रेंडम चेकिंग कर रही है। देहरादून एसएसपी ने कहा कि चेक पोस्ट पर सख़्ती के साथ कोविड रिपोर्ट चेक करने कि लिए निर्देशित किया गया है। सर्व विदित है कि कोरोना की दूसरी लहर में आई राहत के बाद बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, ऐसे में प्रदेश की सीमा पर शख्ती के साथ आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच जरूरी है।