हरिद्वार उपनगरी ज्वालापुर में कल दोपहर से लगातार बिजली कर रही है आंख मिचोली, जनता ने परेशान कर विद्युत विभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

हरिद्वार उपनगरी ज्वालापुर में कल दोपहर से लगातार बिजली कर रही है आंख मिचोली, जनता ने परेशान कर विद्युत विभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

abpindianews, हरिद्वार हरिद्वार उपनगरी ज्वालापुर में कल दोपहर से लगातार बिजली कर रही है आंख मिचोली। प्राप्त जानकारी अनुसार हरिद्वार की उपनगरी jwlapur में मोहल्ला चकलान पांडे वाला और धीरवाली में कल सुबह से लगातार बिजली की वोल्टेज कम ज्यादाा होने डर के मारे लोगों ने अपने फ्रिज कूलर और टीवी आदि बंद किए हुए हैं।

आक्रोशित जनता ने विद्युत विभाग के BHEL फाउंडरी पर स्थित कार्यालय पर जाकर विरोध किया। जनता का कहना था कि कल सुबह से बिजली की लगातार हो रही इस आंख में चोली के चलते हम अपने फ्रीज टीवी और कूलर आदि नहीं खोल पा रहे हैं उधर गर्मी ने उत्पात मचा रखा है। की शिकायत सुनने के बाद विभाग की ओर से आज उक्त खामी को दूर किए जाने के आश्वासन देकर लोगों ने प्रदर्शन समाप्त करवाया।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में आए तूफान के बाद बिजली के तारों के टूटने के चलते पांडे वाला की अवरुद्ध हुई सप्लाई को शुरू करने के लिए वह लोड धीरवाली में जोड़ दिया गया था। हाल ही में हुई गर्मी एवं अतिरिक्त भार के चलते के चलते कल से लगातार कम ज्यादा होने वाली बिजली के समाधान हेतु व्यवस्था को पूर्व की भांति आज शाम तक विधिवत ट्रांसफर करके जनता को होने वाली इस बिजली की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share