उत्तराखंड 1 जुलाई से फिर चलेगी ऑनलाइन क्लास, आदेश जारी
abpindianews, देहरादून– उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के तमाम स्कूलों में फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन अब भी प्रदेश में संक्रमण के मामले सामने आ रहे है, वहीं तीसरी लहर की आशंका की वजह से भी सरकार फूक फूक कर कदम रख रहीं है।
आशंका यही जताई जा रही है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है, इसलिये सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। इस वजह से ही ग्रीष्मकालीन की छूटी के बाद ये प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई से दोबारा प्रदेश के सभी स्कूलों को ऑनलाइन शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।