
हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीठ बाजार क्षेत्र से ई-रिक्शा चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए दो ई-रिक्शा भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 दिसंबर 2025 को पीठ बाजार सेक्टर-1 से वादी विनोद कुमार निवासी गुरुकुल कांगड़ी, थाना कनखल का ई-रिक्शा अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 05/26, धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया। वहीं, दिनांक 2 जनवरी 2026 को उसी क्षेत्र से वादी सुभाष सिंह निवासी ब्रह्मपुरी, रावली महदूद, सिडकुल हरिद्वार का ई-रिक्शा चोरी होने पर मुकदमा अपराध संख्या 07/26, धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दोनों मामलों के अनावरण एवं चोरी गए ई-रिक्शाओं की बरामदगी के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रानीपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 4 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान सेक्टर-04, लिप्टिस के बाग के पास से एक संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह स्वयं ई-रिक्शा चालक है, लेकिन हाल के दिनों में आमदनी कम होने के चलते अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उसने ई-रिक्शा चोरी किए। आरोपी की निशानदेही पर सेक्टर-05 बी में एक खंडहर मकान के पीछे छिपाकर रखा गया दूसरा चोरी का ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने मुकदमे में सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
🔴 आरोपी का विवरण 🔴
अंकित पुत्र हरिराज, निवासी ग्राम गनौरा, थाना कोतवाली, जिला बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी त्यागी वाली गली, भभूतावाला बाग, शिवलोक, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार।
उम्र – 23 वर्ष।
🔴 बरामदगी 🔴
ई-रिक्शा संख्या – UK 08 ER 1007
ई-रिक्शा संख्या – UK 08 ER 4493
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार, अ.उ.नि. सुबोध घिल्डियाल, हे.कां. विमल नेगी, कां. दीप गौड़, कां. वीरेंद्र जोशी, कां. प्रेम सिंह।
