हरिद्वार आज माक ड्रिल के दौरान प्रीति कश्यप के फोन पर बजा इमरजेंसी सायरन, पुलिस टीम ने ऐप हेतु किया जनता को जागरूक,,,,,,

हरिद्वार आज माक ड्रिल के दौरान प्रीति कश्यप के फोन पर बजा इमरजेंसी सायरन, पुलिस टीम ने ऐप हेतु किया जनता को जागरूक,,,,,,

हरिद्वार आज माक ड्रिल के दौरान प्रीति कश्यप के फोन पर बजा इमरजेंसी सायरन, पुलिस टीम ने ऐप हेतु किया जनता को जागरूक,,,,,,

हरिद्वार – आज माक ड्रिल के अभ्यास के दौरान प्रीति कश्यप के फोन पर इमरजेंसी सायरन 1.20 PM पर बजा। जिनकी ड्यूटी की हेल्प डेस्क पर थी। सायरन बजने के तुरंत बाद प्रीति कश्यप , अभिमन्यु और शिवकुमार तुरंत लोकेशन बालाजी क्लॉथ एंपोरियम निकट मानसरोवर होटल के पास थी वहां पहुंचे।

प्रीति कश्यप एवं जवानों द्वारा उनकी समस्या पूछी गई पैनिक बटन दबाने वाले व्यक्ति वंश प्रजापति द्वारा बताया गय कि इस ऐप की सुविधा हेतु उन्होंने स्वयं सायरन बजाया था उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यह सुविधा हमें बहुत अच्छी लगी भविष्य में हम और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देंगे एवं उनके द्वारा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share