उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के प्रकोप के चलते यहां वहां निकल रहे हैं जहरीले सांप और अन्य जानवर, 2 दिन में 15 से ज्यादा कोबरा हुए रेस्क्यू ,,,,,

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के प्रकोप के चलते यहां वहां निकल रहे हैं जहरीले सांप और अन्य जानवर, 2 दिन में 15 से ज्यादा कोबरा हुए रेस्क्यू ,,,,,

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के प्रकोप के चलते यहां वहां निकल रहे हैं जहरीले सांप और अन्य जानवर, 2 दिन में 15 से ज्यादा कोबरा हुए रेस्क्यू ,,,,,

देहरादून: गर्मी बढ़ते ही निकलने लगे है विषैले कोबरें,2 दिनों में 15 से ज्यादा कोबरों को किया रेस्क्यू।-विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अनेकों वन्य जीवों के दीदार के लिए हर वर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक देश-विदेश से कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं ,बता दें कि कॉर्बेट पार्क में बाघ, हाथी ,भालू, हिरण आदि वन्य जीवों के अलावा कई प्रकार के जीव जंतु भी पार्क में पाए जाते हैं।

वहीं जैसे-जैसे अब गर्मी बढ़ने लगी है कॉर्बेट पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी वाले इलाकों में सांपों का निकलना शुरू हो गया है।वहीं ग्रामीण इन सांपों को आबादी या आने घरोंके देख न मारें इसके लिए रामनगर की शेव द स्नेक सोसायटी पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में काम कर रही है,आज ग्रामीण क्षेत्रों में अगर किसी के घर सांप निकल आता है तो ग्रामीण इस सांप को मारते नही बल्कि तुरंत सेव द स्नेक सोसायटी के सदस्यों को सांप की सूचना देते है, सूचना पर तुरंत ही सेव द स्नेक सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचकर सांपो को रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद करते हैं।

बता दें कि आज तक सेव द स्नेक सोसायटी ने लगभग 50हज़ार से ज्यादा सांपों को आबादी क्षेत्र से पड़कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद किया है, समिति के सदस्य सांपों को बचाने के साथ ही क्षेत्र में इनके संरक्षण का संदेश भी दे रहे हैं, बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही पिछले दो दिनों में कॉर्बेट पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्र ,ढेला ,सांवल्दे ,ढिकुली,रामनगर आदि क्षेत्रों में 2 दिनों में15 से ज्यादा कोबरा सांप व किंग कोबरा को समिति के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्र से रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद किया है।

वही बचपन से इन समिति के सदस्य चंद्रसेन कश्यप व उनकी टीम को सांपों का रेस्क्यू करते हुए देख रहे हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कहते हैं कि मैं बचपन से ही कश्यप एवं उनकी टीम को सांपों का रेस्क्यू करते हुए देख रहा हूं ,वे कहते है ये सदस्य सांपों को रेस्क्यू ही नहीं बल्कि सांपों को संरक्षण करने का संदेश भी दे रहे हैं ,वह कहते हैं लेकिन सरकार की तरफ से आज तक चंद्रसेन कश्यप व उनकी टीम को प्रोत्साहन नहीं किया गया।

वही जानकारी देते हुए सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप कहते हैं कि अब गर्मी बढ़ने लगी है तो सांपों का निकलना शुरू हो गया है,चंद्रसेन कश्यप कहते है कि पिछले 2 दिनों में हमारे द्वारा 15 से ज्यादा विषैले कोबरों को कॉर्बेट से सटे ग्रामीण क्षेत्रों से रेस्क्यू किया गया है।

वही इस पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दिगंथ नायक कहते हैं कि चंद्रसेन कश्यप व उनकी टीम द्वारा लगातार वन विभाग की मदद की जाती है, वह कहते हैं कि पिछले दो दिनों में उनके द्वारा 15 से ज्यादा विषैला कोबरों को अलग-अलग क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया, जिनको हमारी मदद से जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share