उत्तराखंड प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत के बाद उनकी धर्मपत्नी डा. रश्मि त्यागी रावत भी हुई कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत के बाद उनकी धर्मपत्नी डा. रश्मि त्यागी रावत भी हुई कोरोना संक्रमित

abpindianews,देहरादून – उत्तराखंड प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत के बाद उनकी धर्मपत्नी डा. रश्मि त्यागी रावत भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। सीएम के डाक्टर वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जिसके बाद उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी तबीयत सामान्य है। आपको बता दें कि 22 मार्च को सीएम तीरथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया था। सीएम ये यह जानकारी ट्विट पर दी। तीरथ सिंह रावत ने ट्विट किया था कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। तब से सीएम का इलाज चल रहा है। उनके डाक्टर डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सीएम की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।

प्रदेश मे अभी तक ये वीआईपी हुए करोना संक्रमित
प्रदेश में अभी तक राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हरदेश,मदन कौशिक, सुरेश राठौर आदि कई वीआईपी अभी तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share