धीरवाली बेरियल नंबर 5 के पास मेला प्रशासन के गोदाम मे लगी आग पर दमकल की 7 गाड़ियों ने किया काबू

धीरवाली बेरियल नंबर 5  के पास मेला प्रशासन के गोदाम मे लगी आग पर दमकल की 7 गाड़ियों ने किया काबू
abpindianews, मौके पर मौजूद fire service के officer से उक्त घटना पर हुई वार्ता

abpindianews, हरिद्वार– कुम्भनगरी हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेल के बैरियर नंबर 5 पर मेला प्रशासन के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया।

abpindianews, धीरवाली बैरियल नंबर पांच के नजदीक मेला प्रशासन के गोदाम में लगी आग

जिस स्थान पर यह आग लगी वहां कुंभ मेला प्रशासन ने कुंभ में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के सामान का गोदाम बनाया हुआ था जिसमें कुंभ मेले के लिए आए प्लास्टिक के शौचालय, टैंक आदि रखे हुए थे। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा। आग लगने की सूचना मिलते ही मेला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। और मायापुर के साथ-साथ कुंभ मेला क्षेत्र में लगी फायर सर्विस की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बेकाबू हुई आग पर किया काबू!

abpindianews, ज्वालापुर घरवाली बैरियल नं़ 5 पर लगी बेकाबू आग पर नियंत्रण के बाद का दृश्य

मौके पर मौजूद फायर सर्विस के अधिकारी से हुई वार्ता की कैसे घटी यह घटना,,,,,,

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share