महाकुंभ हरिद्वार-श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की धर्मध्वजा हुई स्थापित, धर्म ध्वजा पर हैलीकॉप्टर ने की पुष्पवर्षा
abpindianews, हरिद्वार– कुम्भ नगरी हरिद्वार में आज जहाँ बैरागी संतो की तीन आणियो की धर्मध्वजा स्थापित की गई तो वही दूसरी तरफ श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की धर्मध्वजा भी अखाड़े की छावनी में फहराई गई। धर्मध्वजा के कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरीz, कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल और मेलाधिकारी दीपक रावत भी मौजूद रहे।
शुक्रवार को दक्ष प्रजापति मंदिर के समीप बनी श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी में अखाड़े की धर्मध्वजा पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की गई। लगभग 4 घंटे चली पूजा के बाद धर्मध्वजा स्थापना की गई। इस अवसर पर अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वर दास ने बताया कि आज धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ही उनके अखाड़े की ओर से कुंभ की शुरुआत हो गई है।
उन्होंने कहा कि आज के बाद धर्मध्वजा के नीचे ही अखाड़े की ओर से कुम्भ के सभी आयोजन किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज के बाद छावनी में आने वाले हर श्रद्धालु के खाने, रहने और अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी अखाड़े की होगी। आज के बाद से 27 अप्रैल अन्तिम शाही स्नान तक धर्मध्वजा फहराई गई है । 27 अप्रैल को देवताओं को स्नान करने के बाद ही धर्मध्वजा को उतारा जाता है।