महत्वपूर्ण स्थानों का किया स्थलीय परिक्षण, रुट व्यवस्था का भी लिया जायजा
हरिद्वार: उपराष्ट्रपति के आगामी हरिद्वार जनपद दौरे को लेकर की जा रही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिए पहुचे डीजीपी उत्तराखण्ड अभिनव कुमार, आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल एवं अन्य अधिकारियों के साथ हरिद्वार पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डीजीपी ने बैठक ली। इसके साथ ही डीजीपी ने वीवीआईपी के आगमन के दृष्टिगत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय व हरिहर आश्रम कनखल का जायजा लिया। बैठक में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएससी पीके राय सहित जनपद के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सुनिश्चित किया गया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। सुरक्षा बलों को तैयार करने के निर्देश दिए और सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। विदित हो कि 23 दिसम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीश धनगढ़ गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। साथ ही 24 दिसम्बर को सरसंघ चालक मोहन भागवत व अन्य केन्द्रीय मंत्री हरिहर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।