रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कीमत हुई तय, कालाबाजारी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही- अशोक कुमार(DGP उत्तराखंड)

रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कीमत हुई तय, कालाबाजारी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही- अशोक कुमार(DGP  उत्तराखंड)

abpindianews, देहरादून– कोरोना काल में जीवन रक्षक औषधियोंयो की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर उत्तराखंड सरकार ने कसा शिकंजा। जैसा की सर्वविदित है कि है कि कोरोना महामारी काल जैसे आपदा समय मे भी कुछ लोग दवाइयों की काला बाजारी करने से बाज नही आ रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ अब उत्तराखंड पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है जिस संबंध में उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अशोक कुमार ने ऐसे लोगो को जो आवश्यक दवाइयों की कालाबाजारी कर रहें है । उनसे अपील के साथ साथ चेताया है कि वे ऐसा ना करे नही तो ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वही प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण में आवश्यक रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कीमत तय कर दी है जिसके बाद यह इंजेक्शन अब 2464 रुपये में मिलेगा और जो इससे ऊपर या बढ़ी कीमत पर इंजेक्शन बेचेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए अशोक कुमार IPS, DGP के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय ने एक व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 9411112780 जारी किया है। आप सभी से अपील है कि इस मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर आक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाए। सूचना देने वालों का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share