ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर पूजा अर्चना पश्चात हरिद्वार पहुँची देव डोलिया, हरकी पौड़ी पर कल करेंगी स्नान
aboindianews, हरिद्वार(तनुज शर्मा)- आज श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की ओर से अलौकिक देव डोलियों को त्रिवेणी घाट पर पूजन-अर्चन के लिए लाया गया। आईजी कुम्भ श्री संजय गुंज्याल जी के द्वारा स्वयँ त्रिवेणी घाट पहुंच कर अलौकिक देव डोलियों का पूजन-अर्चन करके देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इसके पश्चात देव डोलियों को हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में लाया गया जहाँ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संयोजक मंडल के पदाधिकारियों के साथ विधि-विधान से देव डोलियों का पूजन कर स्वागत किया। कुम्भ मेला पुलिस की ओर से सीओ अखाड़ा श्री प्रबोध घिल्डियाल जी के द्वारा उपस्थित रह कर देव डोलियों का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पूजन-अर्चन के बाद सीओ अखाड़ा श्री प्रबोध घिल्डियाल के द्वारा देव-डोलियों के साथ आये भक्तजनों और उपस्थित आम श्रद्धालुओं को मास्क व सेनिटाइजर भी वितरित किये गए।