देहरादून AIANGO ने अपनी आगामी 93वी वर्षगांठ के तैयारियों को लेकर आयुध निर्माणी स्टेट में किया एक बैठक आयोजन,,,,, 

देहरादून AIANGO ने अपनी आगामी 93वी वर्षगांठ के तैयारियों को लेकर आयुध निर्माणी स्टेट में किया एक बैठक आयोजन,,,,, 

देहरादून AIANGO ने अपनी आगामी 93वी वर्षगांठ के तैयारियों को लेकर आयुध निर्माणी स्टेट में किया एक बैठक आयोजन,,,,, 

देहरादून: AIANNGO ने  आयुध निर्माणी स्टेट में किया एक बैठक आयोजन। जिसमें संगठन के 93वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर प्रशासन द्वार पर मिष्ठान भंडार और केक काटने की बात पर जोर दिया गया 1932 में पुणे माहाराष्ट्र में इस संगठन को बनाने वाले सदस्यों को शत-शत नमन उन्हीं की मेहनत और लगन से अंग्रेजी प्रशासन के समय यह संगठन बना और अपने सदस्यों की बात बराबर अंग्रेज अफसर के आगे रखते रहे उन महानुभावों को शत-शत नमन करते हुए आज हम अपने संगठन की 93 साल ग्रह माना रहे हैं आज हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय जयवर्धन रेड्डी राष्ट्रीय सचिव अजय जी कोलकाता से मंडल दादाजी कानपुर से सचान जी इन लोगों के साथ वर्चुअल मीटिंग में यह बताया गया की 93 वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया जाना है और साथ ही आज जिस मोड़ पर आए दिन निर्माणी के कर्मचारी को डेपुटेशन में रखा गया है और डेपुटेशन 31 दिसंबर 2025 तक है उससे पहले ऑप्शन फॉर्म भरना टीम डेपुटेशन में रहना या कॉर्पोरेट में रहना यह बात कर्मचारियों को तय करनी है संगठन का मानना है हम प्रसार भारती मॉडल पर काम करना चाहते हैं और कॉर्पोरेट के अधिकारी हर तरह का प्रलोभन देना लालच देना डराना धमकाना यह प्रक्रिया जरूर अपनाएंगे हमें उनकी हर प्रक्रिया से सावधान रहना है और प्रसार भारती मॉडल की बात करनी हम रक्षा मंत्रालय में भर्ती हुए थे और रक्षा मंत्रालय से ही सेवा निवृत होना चाहते हैं साथ ही आठवां वेतन आयोग भी आने की संभावना है हम चाहते हैं सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर की जाए तब जाकर आठवां वेतन आयोग की बात हो अभी सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर नहीं हुई हमारे कैडर में और हमारे कार्यक्षेत्र में जो भी संगतिया हैं उनको दूर करना है आज दिन प्रतिदिन में संख्या बल में कटौती हो रही है वर्कलोड बढ़ रहा है कॉन्ट्रैक्ट बेस पर संख्या बल को बढ़ावा देने की बात की जा रही है जिस संख्या बोलते देश की सेवा को साजो सामान देना है उसकी कहीं कोई बात नहीं हो रही है इन सभी बातों को लेकर हमारे राष्ट्रीय सचिव श्री अजय जी लगातार हमारी बात को बोर्ड में रक्षा सचिव व रक्षा मंत्रालय तक रख रहे हैं और उसका कहीं ना कहीं असर भी हो रहा है और हमें दिखाई दे रहा है हम हिंदुस्तान की सभी निर्माणियों के सभी कर्मचारी राष्ट्रीय सचिव अजय जी के साथ हैं और उन्हीं की आज्ञा अनुसार हम पूरे देश में अपने संगठन के अपने संगठन के सदस्यों के बात को उन तक पहुंचाते हैं वह हर स्तर पर हमारी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है कल मिष्ठान भंडार किया जाएगा के काटा जाएगा इसके बारे में आप सभी लोगों को सूचित किया जाता है अधिक से अधिक संख्या में कैंटीन हाल में पहुंचे आज की बैठक को समाप्त करते हुए अध्यक्ष गिरीश चंद्र उप्रेती सचिन फिरोज खान उमाशंकर शर्मा जी बीपी मंगाई सौम्या नायक धर्मेंद्र अनिल कुमार रामचंद्र सुनील कश्यप आलोक प्रदीप अनिल वर्मा रणवीर तोमर सुरेंद्र सिंह श्री शंकर रंजन कुमार विनीत मौर्य कृष्णा कुमार संजय चौहान राकेश कुमार ने अपने विचार रखें और 93 वर्ष गांठ मनाने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया धन्यवाद

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share