उत्तराखंड मुख्यमंत्री का चेहरा बदलते ही प्रदेश में बदल जाएगी सियासत

उत्तराखंड मुख्यमंत्री का चेहरा बदलते ही प्रदेश में बदल जाएगी सियासत

abpindianews, देहरादून– उत्तराखंड प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहराा बदलते ही प्रदेश में राजनीति सियासत भी बदल जाएगी। जहां एक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंंह रावत के कार्यकाल में उनके नजदीक रहे पार्टी नेताओं के मन में उथल-पुथल चल रही है! वहीं दूसरी ओर आगामी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर संबंधित नेताओं से जुड़े कार्यकर्ताओंं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है! लगभग 11:00 बजे उत्तराखंड में मुख्य मंत्री के चेहरे के ऐलान केेे साथ ही प्रदेश में राजनीति गलियारों में उथल-पुथल होना तय है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री की दौड़ में अग्रिम चेहरों में धन सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं उनके साथ डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, अजय भट्ट के साथ कुछ और नामों पर प्रदेश में चर्चाएं जोरों से चल रही है।

अब देखना यह है कि मात्र 10 महीने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले चेहरे के लिए पार्टी की अंत:क्लेश को मिटाना , प्रदेश की जनता को संतुष्ट करना, प्रदेश में विकास की गति को आगे बढ़ाना एवं हरिद्वार में चलने वाले महाकुंभ आयोजन को सकुशल संपन्न करवाना एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share