DBIT ने छात्रों को वेबिनार के माध्यम से कॉलेज के बाद उद्योगों के लिए अनुकूल बनने की दी जानकारी
abpindianews, देहरादून– देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टियूशन में छात्रों को कॉलेज के बाद के भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस ऑनलाइन परिचर्चा में विदेशी कंपनी के उत्पादों के निर्माण और डिजाइन में सालों के अनुभव रखने वाले एवं क्लाइंट डिजिटल सर्विसिज, दक्षिण अफ्रीका के श्री अजय ठाकुर ने छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया। श्री अजय ठाकुर ने उद्योग के लिए खुद को तैयार करने को लेकर छात्रों की शंकाओं को भी दूर किया।
श्री अजय ठाकुर ने बताया कि आज के समय मे युवाओं के सामने कॉलेज के बाद किस तरह से उद्योगों के लिए अनुकूल बने यह सबसे बड़ा सवाल है। श्री अजय ने बताया कि आपको पहले प्रत्येक गतिविधि के अपने समय को सीमित करना होगा, व्यावहारिक अवधारणाओं को सीखना होगा। उन्होंने छात्रों को संचार कौशल पर कड़ी मेहनत करने पर बल दिया।
वेबिनार वर्चुअल मोड पर संपन्न हुआ जिसमें डॉ. आर.के. त्रिपाठी (निदेशक-अनुसंधान), श्री सुभाशीष गोस्वामी (संयुक्त निदेशक), श्री धजवीर सिंह राय (एचओडी सीएसई), कार्यक्रम समन्वयक श्री मुकेश सिंह राजपूत, सुश्री गुंजन भटनागर और सभी संकाय सदस्यों सहित बी.टेक (सीएसई), बीसीए, बी.एससी (आईटी) और एमसीए के छात्रों ने प्रतिभाग किया।