उत्तराखंड- प्रदेश में बढते साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-155260
abpindianews, देहरादून – प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 155260 नंबर पर कोई भी व्यक्ति फ़ोन करके अपने साथ हुए ठगी की शिकायत कर सकता है, पुलिस तुरंत उस मामले को संज्ञान में लेकर कदम उठाएगी। ठगी का शिकार होने वाले लोग अगर 24 घंटे से अंदर इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देते हैं तो ठगी का पैसा आपको वापस मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। उत्तराखंड पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 155260 और मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया गया है।
इस नंबर पर कॉल करने के बाद उस पीडित व्यक्ति को व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा, जिसके बाद डिटेल भरकर पीड़ित द्वारा भेजी जाएगी और उसके बाद पोर्टल पर डिटेल को लोड किया जाएगा। पुलिस शिकायत के आधार पर ठगों के एकाउंट में गई हुई रकम को फ्रीज़ करवा सकती है। जिससे पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा।