हल्द्वानी -रिश्वत लेते हुए अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता गिरफ्तार

हल्द्वानी -रिश्वत लेते हुए अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता गिरफ्तार


abpindianews,हल्द्वानी-   
"विज्ञप्ति"
शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 06.07.2021 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी को इस आशय से प्रेषित किया गया कि वह अपने रेस्टोरैन्ट में बार लाईसेन्स बनाने हेतु जिला अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा/जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में वर्ष 2019 में आवेदन किया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा 9 विभागों को उक्त लाईसेन्स प्राप्त करने हेतु अपने-अपने विभाग की आख्या देने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था जिसकी एक प्रति शिकायत कर्ता को भी प्राप्त हुई थी उपरोक्त विभागों में से अग्निशमन, सहायक आयुक्त राज्य कर अधिकारी खण्ड अधीक्षक केन्द्रीय जीएसटी रेंज-05 तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अधिकारी से आख्या प्राप्त हो चुकी है। तथा लोक निमार्ण विभाग द्वारा भी आख्या प्राप्त होनी थी बार लाईसेन्स बनाने के लिए शिकायत कर्ता द्वारा सम्पर्क किया गया तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से 3 लाख रूपये की मांग की गयी थी तब बाद में शिकायतकर्ता के निवेदन करने पर 1 लाख रू0 में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की बात तय हुई। उक्त शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता हल्द्वानी को दिनांक 6.07.2021 को कार्यालय में आ कर शिकायती प्रार्थना पत्र. दिया गया जिसके उपरान्त निरी0 हेमचन्द्र पाण्डे को शिकायत की जांच करने हेतु भेजा गया तो जांच से आरोप सही पाये गये।

    पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी श्री राजेश कुमार भट्ट द्वारा दिनांक 7.7.2021 को निरीक्षक हेमचन्द्र पाण्डे, निरी0 भानू प्रकाश आर्य, निरी0 चचंल शर्मा, कानि0 मनोज मठपाल, कानि0 नागेन्द्र भट्ट, नरेन्द्र सिह टंगडिया को ट्रेप टीम का सदस्य नामित किया गया तथा दो राजकीय स्वतंत्र साक्षी लिए गये दिनांक 8.07.2021 को श्री राजेश कुमार भट्ट पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी के कुशल निर्देशन में टैªप टीम द्वारा(राष्ट्रीय रा0मा0खण्ड लोक निर्माण विभाग रानीखेत अल्मोड़ा) उसके कार्यालय में जहा दोनों अभियुक्त साथ ही कार्यालय में मौजूद थे जहाॅ शिकायतकर्ता द्वारा अधिशासी अभियन्ता को रिश्वत की धनराशि सौपी गयी जिसे उन्होंने अपने हाथों से ग्रहण कर सामने कुर्सी में बैठे सहायक अभियन्ता हितेश काण्डपाल को सौंप दिया। 
समय 3.30 बजे दिन वृहस्पतिवार को अभियुक्त हितेश काण्डपाल सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग रानीखेत अल्मोड़ा व अभियुक्त महिपाल सिह कालाकोटी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग रानीखेत अल्मोड़ा को शिकायतकर्ता से 1,00,000 रू0 रिश्वत ग्रहण करते हुए दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष रगें हाथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018)/120 बी आई0पी0सी0 की समुचित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी।
    निदेशक सतर्कता श्री वी0विनय कुमार, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को उत्साह वर्धन हेतु उचित पारितोषिक देने की घोषणा की। 
    पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी रोजश भट्ट द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो भ्रष्टाचार को सहन न करें बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करें। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। लोगों की सुविधा के लिए निम्न नम्बर जारी किये गये है- हेल्प लाईन नं0 1064, What,s App No- 9456592300, पुलिस अधीक्षक सतर्कता मु0 0135-2725535, मो0न0-9456591883, पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून 0135-2725424 मो0न0-9456591894 व पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी 05946-246372 मो0न0-9456592297 ।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share