ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
abpindianews, हरिद्वार– ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम दीपक चौहान है और पास के ही फेरुपुर गांव का रहने वाला है। मृतक का जटवाड़ा पुल के पास मेडिकल स्टोर बताया जा रहा है।
ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एसएसआई दीपक कठैत ने बताया कि बीती रात 2 बजे के आसपास दीपक चौहान जटवाड़ा पुल के पास आया और खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक आर्थिक और मानसिक तौर से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या की वजह का पता जांच के बाद पता चल पाएंगा