हरिद्वार 10 मई से होगा 45 से कम उम्र वालों का वैक्सीनेशन, संलग्न लिंक पर क्लिक करके आप करवा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
abpindianews, हरिद्वार – 10 मई से हरिद्वार में शुरू होगा 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन। गौरतलब है कि 18 से 44 साल के जिन लोगों का पूर्व में पंजीकरण होगा वहीं वैक्सीन लगा पाएंगेI संलग्न लिंक पर क्लिक करके आप खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है –
https://selfregistration.cowin.gov.in/
हरिद्वार में फिलहाल इन दो सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा
- प्रेम नगर आश्रम
- रघुनाथ मंदिर पांडे वाला ज्वालापुर