उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में शुरू हुआ कोविड 19 टीकाकरण अभियान

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में शुरू हुआ कोविड 19 टीकाकरण अभियान

उत्तराखंड कोविड 19 टीकाकरण-पहली डोज दी गई दून के इस व्यक्ति को

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में शुरू हुआ कोविड 19 टीकाकरण अभियान।

देहरादून( गौरव शर्मा)। उत्तराखंड में कोविड 19 टीकाकरण अभियान की शुरुवात हो चुकी है।

प्रदेश में 33 स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का काम चल रहा है।

शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में कोविड 19 के टीकाकरण का काम शुरू हुआ।

उत्तराखंड कोविड 19 टीकाकरण अभियान
उत्तराखंड कोविड 19 टीकाकरण अभियान

दून मेडिकल कॉलेज में हुई इस शुरुवात में पहला टिका वार्ड बॉय शैलेन्द्र को लगाया गया।

शैलेन्द्र पिछले काफी समय से विभाग को अपनी सेवाएँ दे रहे है।

उत्तराखंड में चार बड़े जिलों में चार केंद्र जबकि छोटे जिलों में तीन तीन केंद्रों में कोविड 19 के टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उनकी प्रथमिकता प्रदेश का विकास करना है।

जिला अस्पताल,मेडिकल कालेज,में कोविड 19 टीकाकरण का काम किया जा रहा है।

केंद्र से मिली 1 लाख 13 हजार वैक्सीन को पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों सहित सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रयास है कि इस पहले चरण को अगले 8 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

हरिद्वार में इन्हें लगा पहला कोविड 19 टीका

हरिद्वार में सुबह 11:00 बजे हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बने वैक्सीनेशन बूथ में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया।

इस दौरान हरिद्वार जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाया।

डीएम सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार जिले को 18050 कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त हुई हैं।

हरिद्वार जिले में चार टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर हर दिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

नैनीताल में कोविड 19 टीकाकरण…….

जिला मुख्यालय बीडी पांडे हॉस्पिटल में 100 मेडिकल स्टाफ को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।

जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा अभियान की शुरुआत के बाद बी.डी. पाण्डे हॉस्पिटल में टीकाकरण शुरू हो गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी के.एस. धामी ने बताया सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों अनुसार ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ ही अन्य वेक्सीन की तरह सामान्य है।

पीएमएस केएस धामी ने बताया आज 100 लोगों जिसमे 21 पुरुषों सहित 79 महिलाओं को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share