हरिद्वार, भ्रष्टाचार ₹500 की रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के चलते जिला अधिकारी ने पटवारी को किया सस्पेंड

abpindianews,हरिद्वार– सरकार के लाख दावों के बाद भी सरकारी तंत्र में निचले स्तर पर अब भी आए दिन रिश्वत लेने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। हरिद्वार लक्सर तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी संदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पटवारी किसी शख्स से काम के बदले की 500 रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कार्यवाही करते हुए पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
हरिद्वार जनपद में इससे पहले भी तहसील हरिद्वार में एक कानूनगो का ऑफिस में लेट कर फरियाद सुनने का वीडियो भाजपा के पूर्व जिला मंत्री राकेश शर्मा द्वारा वायरल किया गया था, राकेश शर्मा द्वारा वायरल किए गए कानूनगो के वीडियो पर भी जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए कानूनगो को कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया था, उस मामले की भी जांच चल रही है, जिसके बाद अब लोगों में चेतना जागृत हो गई है लोग ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारियों के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर भ्रष्टाचार पर खुद अंकुश लगा रहे हैं।