कोरोना अपडेट, प्रदेश में तेजी से कम रहे हैं कोरोना केस, आज नहीं हुई कोई आकस्मिक मृत्यु

abpindianews, देहरादून– कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 19 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 00 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341452 हो गई है। हालांकि इनमें से 327464 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 623 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7356 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 52 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट-