उत्तराखंड सरकार ने किराना की दुकानें 9 ओर 14 जून और वही मदिरा की दुकानों को 9, 11ओर 14 को खोले जाने की दी अनुमति। 15 जून तक आगे बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
abpindianews, हरिद्वार– प्रदेश में कोरोना के लगातार कम होते मामलों केेे बावजूद भी प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की सुरक्षा एवं एहतियात को लेकर अभी ढील देने के पक्ष में नही दिखाई दे रही है। हालांकि प्रदेश के व्यापारी थाली बजाकर लगातार सरकार से कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की मांग कर रहे है।
सरकार ने नए आदेश के अनुसार कोरोना कर्फ्यू बढ़ते हुए अब प्रदेश में कर्फ्यू का समय काल 15 जून तक बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार ने जनता की आवश्यकता को देखते हुए किराना की दुकानें को 9 ओर 14 जून एंव मदिरा की दुकानों को 9, 11ओर 14 को खोले जाने की अनुमति दी है।