हरिद्वार कुंभ नगरी में 11 संतो सहित कोरोना के 678 नए मामले। स्थिति चिंताजनक
abpindianews, हरिद्वार– हरिद्वार महाकुंभ 2021 के चलते प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा। जनपद में कोविड-19 तमाम रोकथाम के बाद लगातार लोगो के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है, पिछले 24 घंटों में अखाड़ों में 11 संत संक्रमित मिले हैं कुल जिले की संख्या 678 है, जिसमें कई ऐसे संक्रमित हैं जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों डोज लगा रखी हैं।
चार गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं वही निरंजनी अखाड़े में 6, जूना अखाड़े में तीन, आनंद अखाड़े में एक और बड़ा उदासीन अखाड़े में एक संत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पतंजलि योगपीठ की विभिन्न इकाइयों में 10 दिन में 73 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं दूसरी लहर इस समय अपने पूरे चरम पर है सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, को रोना के खतरे को देखते हुए आपकी अपनी एवं आपके परिवार की सुरक्षा के लिए सावधानी जरूरी है।