abpindianews, हरिद्वार– कुंभ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीएमओ हरिद्वार ने नगर कोतवाली में दो निजी टेस्टिंग लैब लालचंदानी लैब्स और नालवा लैब के साथ मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के खिलाफ शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस का कहना है कि नगर कोतवाली में कोरोना टेस्टिंग में लापरवाही केे चलते एक तहरीर प्राप्त हुई है। गुनहगारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
