अल्मोड़ा लड़की के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट के बाद लड़का लड़की की पंडित ने पीपीई किट पहनकर शादी संपन्न करवायी
abpindianews, अल्मोडा– कोविड काल मे जो हो जाये वो कम ही है ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योकि आज इस कोरोना काल मे अनोखी शादी देखने को मिली। जिसमे दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर सात फेरे लिए। अजे की बात यह रही कि शादी कराने वाले पंडित जी ने भी पीपीई किट कर ही शादी की सारी रस्में पूरी कराई।
हुआ यू की स्थानीय निवासी लडक़ी की होने थी जिसकी उत्तर प्रदेश से बारात भी आ गई लेकिन शादी से कुछ घंटों पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर सात फेरे लिए। पंडित जी ने भी मंत्र पीपीई किट पहन कर ही पढ़े।
लाट गांव निवासी स्व. कुंदन सिंह लटवाल और हंसी लटवाल की पुत्री विनीता उर्फ विमला लटवाल की शादी बीकानेर (राजस्थान) के भूपेंद्र से तय हुई थी। बुधवार को गांव में महिला संगीत भी संपन्न हो गया था।
बृहस्पतिवार को लाट गांव में बरात आनी थी। सुबह कोविड अस्पताल बेस से जैसे ही दुल्हन के परिजनों को फोन गया तो वहां हड़कंप मच गया। पता चला कि दुल्हन विनीता की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।