काँग्रेस ने ताली थाली बजाकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जगजीतपुर में हॉस्पिटल निर्माण ना हो पाने के लिए लगाएं सरकार पर आरोप
abpindianews, हरिद्वार – हरिद्वार में हॉस्पिटल की माँग लेकर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
इस दौरान काँग्रेस नेता विशाल राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल पहले हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के साथ ही बड़ा अस्पताल के निर्माण कराने की बात कही थी। निर्माण के किये हरिद्वार नगर निगम ने भूमि का आवंटन भी कर दिया था लेकिन एक साल बाद भी वहाँ निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया। सरकारी अस्पतालों में बेड, ऑक्सिजन और वेंटिलेटर जैसी कोई सुविधा नही है। केवल मरीजों को रेफेर किया जा रहा है। ये भाजपा सरकार की नाकामी ही है कि हरिद्वार की जनता कोरोना काल मे इलाज के लिए दर दर भटक रही है। काँग्रेस पार्टी इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी और इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
वही मेयर प्रतिनिधि कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि आज यदि इस अस्पताल का निर्माण हो गया होता तो ये दिन न देखने पड़ते। हर तरफ त्राहि मची हुई है। इलाज के नाम पर अस्पताल वाले लोगो को लूट रहे है लेकिन इस सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। उन्होंने साफ तौर से चेतावनी दी है जब तक सरकार हॉस्पिटल का निर्माण नही करेगी तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा।
गौरतलब है कि पिछले साल हरिद्वार के जगजीतपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ ही अस्पताल निर्माण के लिए हरिद्वार नगर निगम ने भूमि का आवंटन भी कर दिया था, इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी भी प्रदान कर दी थी। मगर आज एक साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न होने से नाराज काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
एक साल पूर्व जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की घोषणा के ऐलान के बाद बीजेपी के कई नेता क्रेडिट ले रहे थे, लेकिन एक साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू न होने की वजह कोई बताने को तैयार नहीं है, सबकी चुपी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।