हरिद्वार आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का दूसरा महत्वपूर्ण दौरा
abpindianews, हरिद्वार– मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज करेंगे हरिद्वार का दूसरा दौरा। 11 बजे कुंभ मेले में लग रहे नेत्र कुंभ शिविर का करेंगे शुभारंभ। उसके बाद हरिहर आश्रम पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और स्वामी अवधेशानंद गिरी से करेंगे मुलाकात। अखाड़ा परिषद के साधु संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं सीएम। मुख्यमंत्री बनने के बाद आज हरिद्वार का दूसरा दौरा हैै।