*


*धार्मिक

*युवक मंगल दल द्वारा भी सफाई में किया जा रहा है सहयोग*
डीओ पीआरडी प्रमोद पांडे ने अवगत कराया है कि युवक मंगल दल द्वारा ग्राम डालूवाला कलां क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया गया।
*खंड विकास अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों में कराई जा रही है सफाई*
खंड विकास अधिकारी लक्सर ने अवगत कराया है कि ख़राजा लक्सर पर मार्ग के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाया गया।
खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कार्य है कि बालावाली,कालसी क्षेत्रांतर्गत पर सफाई अभियान चलाया गया।

*राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि एनएचआई द्वारा आज तीन स्थाई और सफाई अभियान चलाया गया जिसमें ज्वालापुर,प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर एवं चंडी चौक से दीनदयाल पार्किंग के मध्य सफाई तथा दुधाधारी फ्लाई ओवर पर भी सफाई का कार्य कराया जा रहा है साथ ही हाईवे किनारे लगी अस्थाई फड़ एवं दुकानों को भी हटाया गया।
*प्रशासन की द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान*
सचिव एचआरडीए मनीष कुमार ने अवगत कराया है कि हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत घाटों एवं पुलों से अतिक्रमण हटाया गया,लगभग 30 फेरी वालों का सामान जब्त किया गया तथा लगभग 150 फड़ को हटाया गया इसके साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य भी कराया गया

