उत्तराखंड में चारधाम श्रद्धालुओ को फिर कराना होगा पंजीकरण, ऋषिकेश से केदारनाथ तक 11 जगहों पर बने रजिस्ट्रेशन काउंटर,,,,,,
उत्तराखंड में चारधाम श्रद्धालुओ को फिर कराना होगा पंजीकरण, ऋषिकेश से केदारनाथ तक 11 जगहों पर बने रजिस्ट्रेशन काउंटर,,,,,,
देहरादून- चारधाम यात्रा 2024 के लिए पंजीकरण शुरू जानिए कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन। उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई जगहों पर पंजीकरण सेवा शुरू की है। चारधाम में यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार विभिन्न स्थानों पर आठ सितंबर से पंजीकरण सेवा प्रारंभ करने जा रही है। इस खबर में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम में यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार विभिन्न स्थानों पर आठ सितंबर से पंजीकरण सेवा प्रारंभ करने जा रही है।
इसके अंतर्गत हरिद्वार, ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप व गुरुद्वारा, बड़कोट, हीना, गौचर, पांडुकेश्वर, सोनप्रयाग में पंजीकरण किया जाएगा।
इसके अलावा जानकीचट्टी, गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के दर्शन टोकन वितरण काउंटर में भी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण सेवा आरंभ कराई जा रही है। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।