उत्तराखंड चारों धामों के कपाट निर्धारित समय पर खुलेंगे लेकिन यात्रा स्थगित- तीरथ सिंह रावत
abpindianews, देहरादून – उत्तराखंड में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किया बड़ा। आज चार धाम यात्रा को लेकर हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है। चारधाम यात्रा के स्वरूप को लेकर आज मुख्यमंत्री ने बुलाई थी बैठक। बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज साथ कई अधिकारी मौजूद थे। सरकार ने निर्णय किया है कि चारों धामों के कपाट निर्धारित समय पर ही खुलेंगे लेकिन यात्रा नही होगी।
देश के साथ साथ प्रदेश में भी हालात ख़राब हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करे, बिना वजह घर से ना निकले, बहुत जरूरत पड़ने पर अगर घर से बाहर जा भी रहे हैं तो मास्क अवश्य लगाए और सोशल डिस्टेंसिग का पालन जरूर करे।