भेल प्रशासन ने चिन्मय डिग्री कॉलेज को भेजा नोटिस 30 जून तक का समय, कॉलेज प्रशासन में हड़कंप

abpindianews, हरिद्वार– शिवालिक नगर बीएचएल हरिद्वार शहर के चिन्मय डिग्री कॉलेज के संचालन पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है, भेल प्रशासन ने कॉलेज को नोटिस भेजकर 30 जून तक जमीन और भवन खाली करने के लिए कहा है, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
दरअसल शिवालिक नगर के पास स्थित चिन्मय डिग्री कॉलेज को 1989 में भेल ने आवास विकास भवन एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के लिए बने अपने भवन को 5 साल के लिए दिया था तब क्या हुआ था कि ट्रस्ट जल्द ही कॉलेज का निर्माण करा लेगा लेकिन समय गुजरने के बाद भी कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। जिसके बाद वर्ष 2000 में भेल की 15 एकड़ में फैले कॉलेज केंपस को ट्रस्ट ने लीज पर लेने का प्रस्ताव रखा जिस पर भेल को अपने दिल्ली स्थित कारपोरेट कार्यालय में इस प्रस्ताव को भेजा जहां प्रस्ताव पर सहमति की मुहर नहीं लग सकी । आखिर में अब संपदा विभाग द्वारा ट्रस्ट एवं कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस भेजकर कैंपस को जल्द से जल्द खाली कराने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वे जल्द कैंपस को खाली नहीं कराते हैं तो स सूरत में भेल संपदा विभाग खुद कैंपस को खाली करा लेगा ।कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है, वर्तमान में कॉलेज में 1000 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं।