सावधान पानी की अधिकता के चलते के चलते टिहरी डैम से छोड़ा जा रहा है कई हजार क्यूसेक पानी नदी किनारे रहने वाले लोगों को किया अलर्ट,,,,,

सावधान पानी की अधिकता के चलते के चलते टिहरी डैम से छोड़ा जा रहा है कई हजार क्यूसेक पानी नदी किनारे रहने वाले लोगों को किया अलर्ट,,,,,

ABPINDIANEWS,देहरादून –  आसमान से बरसती बरसात नें देश के कई प्रदेशों को अपनी चपेट में ले लिया है। बारिश के कारण कही बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं तो कहीं जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा हैं। हिमाचल ओर उत्तराखण्ड ये दो राज्य तो ऐसे हैं जहाँ रेड अलर्ट जारी हैं। दो राज्यों मे फिलहाल सबसे ज्यादा आपदाएँ आ रही हैं।

तेज बरसात के चलते अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने के दृष्टिगत सावधानी बरतने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि मैं० जीवीके पॉवर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर श्री शाहिद शेख द्वारा दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार अलकनंदा नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर से ऊपर प्रवाहित होने के कारण उपरोक्त डैम से प्रातः 8:30 बजे लगभग 2000-3000 क्यूमेक्स पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा गया है।

अतः इसके दृष्टिगत अपने जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

2- समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

सावधानी को ध्यान मे रखते हुए हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र मे हरिद्वार प्रसाशन नें लोगों को सावधान रहने कि हिदायत दी हैं।

क्योंकि टिहरी मे बने बाँध का जल स्तर बढ़ने के कारण वहाँ से पानी निकालना बेहद आवश्यक हो चूका हैं जैसे ही वहाँ से पानी निकाला जाएगा तो लक्सर के कुछ क्षेत्र मे पानी भराव हो सकता हैं,जिस कारण उन लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया हैं

बता दें कि हरिद्वार पुलिस द्वारा टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर बढ़ने को ध्यान मे रखते हुए,थाना खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माडाबेला , शेरपुर बेला, चंद्रपुरी , दल्ला वाला , बादशाहपुर, बालावाली, गिधावली,कलसिया व डुमनपुरी में अनाउंसमेंट कर बताया गया हैं कि कोई भी व्यक्ति गंगा किनारे तथा गंगा से लगे खेतो की तरफ ना जाए ।
सभी लोग सावधान रहे और कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरन्त पुलिस व प्रशासन को सूचना दे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share