हरिद्वार केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज करेंगे नई परियोजना का लोकार्पण
abpindianews, हरिद्वार– राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण आज प्रातः 11:30 बजे स्थान वीआईपी घाट हरिद्वार पर किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसमें भारत सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी जी( सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार) एवं माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी( मुख्यमंत्री उत्तराखंड) के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय डॉo रमेश पोखरियाल निशंक जी( शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं सांसद हरिद्वार), माo जनरल डॉ वी के सिंह जी( राज्य मंत्री भारत सरकार), माoडॉo संजीव कुमार बालियान जी ( राज्य मंत्री भारत सरकार) की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम स्थल पर रहेगी।