उत्तराखंड आगामी कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ले सकती है कई अहम मुद्दों पर फैसला
abpindianews, देहरादून – उत्तराखंड में आगामी कैबिनेट की बैठक 14 जुलाई को होनी है, लिहाजा इसके लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार होने शुरू हो गए हैं. पुष्कर सिंह धामी सरकार जिस तेजी से काम कर रही है, उससे ये साफ है कि आगामी कैबिनेट बैठक में भी प्रदेशवासियों और कर्मचारी संगठनों के लिए सरकार कुछ खास निर्णय ले सकती है. जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी की मंजूरी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है. उधर प्रदेशवासियों को 100 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने से जुड़ा प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में आ सकता है. कैबिनेट बैठक में स्थानीय लोगों को निविदा में प्राथमिकता देने से जुड़ी रिपोर्ट भी इस कैबिनेट में आ सकता है. उधर भू-कानून से जुड़े विषय पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ही दिल्ली से देहरादून पहुंच गए हैं. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी हाईकमान से भी मुलाकात की है. ऐसे में बीजेपी के कुछ विशेष राजनीतिक एजेंटों से जुड़े मुद्दों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।