गैरसैण बजट सत्र के दौरान बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

गैरसैण बजट सत्र के दौरान बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

abpindianews, गैरसैंण – उत्तराखंड की ग्रीष्म राजधानी गैरसैंण मे बजट सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीण आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज और वाॅटर कैनन के इस्तेमाल किया है। मौके पर मची भगदड़ कई लोग हुए चोटिल।

नंदप्रयाग – घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर विगत कई महीनों से चमोली गढवाल में लोग इस प्रमुख मांग को लेकर भूख हडताल और आंदोलन कर चुके हैं, सूबे की बीजेपी सरकार ने महीनों से आंदोलन कर रहे इन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली, और अब इनकी मांग मानने की बजाय इन्हें लाठी बरसाई गई है। प्रदेश में इस घटना की सभी राजनीतिक दलों में घोर निंदा की है! अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे निर्दोष ग्रामीणों पर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अत्याचार को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share