उत्तराखंड वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में रजत जीतने वाले बॉक्सर पवन बर्त्वाल ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, सीएम ने दी बधाई,,,,

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले बॉक्सर पवन बर्त्वाल ने शिष्टाचार भेंट की। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में पवन बर्त्वाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया था। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने पवन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पवन बर्त्वाल की लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम ने उन्हें राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने तथा खेलों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि उत्तराखंड के युवा राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर चमक सकें।
पवन बर्त्वाल ने 15 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में तैनाती के बावजूद अपने खेल के प्रति समर्पण और अथक मेहनत से सफलता अर्जित की। उनकी इस उपलब्धि ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर उनके प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, सुरेश चंद शर्मा और हरि कृष्ण बेलवाल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री धामी ने कोचों की सराहना करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी की सफलता के पीछे उसकी मेहनत के साथ प्रशिक्षकों और सहयोगी टीम का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
