देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार जीत का मनाया शानदार जश्न, आतिशबाज़ी और नारों से गूंजी प्रदेश की राजधानी,,,,
देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार जीत का मनाया शानदार जश्न, आतिशबाज़ी और नारों से गूंजी प्रदेश की राजधानी,,,,

देहरादून: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की दो-तिहाई से अधिक सीटों पर शानदार जीत के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी खुशी को साझा करने के लिए देहरादून महानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे और विजय उत्सव को भव्य रूप दिया।
सुबह से ही महानगर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोपहर तक माहौल उत्साह और जोश से भर गया। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर जीत का जश्न मनाया। पूरे क्षेत्र में “भाजपा जिंदाबाद”, “मोदी-मोदी”, “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा—
“एनडीए की दो-तिहाई बहुमत से जीत ऐतिहासिक है। बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता को चुनकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपना विश्वास जताया है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता ने मिलकर नया इतिहास रच दिया है। यह परिणाम आने वाले समय में देश के राजनीतिक परिदृश्य के लिए सकारात्मक संदेश देता है और भाजपा की नीतियों में जनता के विश्वास को और मजबूत करता है।
जश्न के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें महानगर उपाध्यक्ष राजेश कंबोज, संकेत नौटियाल, विजेंद्र थपलियाल, जगदीश सेमवाल, सुरेंद्र राणा, अक्षर जैन, आशीष शर्मा, प्रदीप कुमार, सुमित पांडे, संतोष कोटियाल, प्रदीप दुग्गल, रतन चौहान, मलकीत सिंह, अंकुर जैन, गुरप्रीत, राहुल पवार सहित युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
