BJP MLA महेश नेगी को मिली कोर्ट से दो दिन की राहत
नैनीताल, BJP MLA महेश नेगी को नैनीताल हाईकोर्ट ने दो दिन का समय दिया है।
दरअसल 11 जनवरी को BJP MLA महेश नेगी को देहरादून की cjm कोर्ट में पेश होना था।
BJP MLA महेश नेगी के महिला से दुष्कर्म के मामले में डीएनए टेस्ट के लिए सीजेएम कोर्ट देहरादून में उपस्थित होना था।
सोमवार को हाईकोर्ट की सिंगल बैंच में भी इस मामले पर सुनवाई हुई।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने द्वाराहाट से BJP MLA महेश नेगी के डीएनए करने के मामले पर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई हेतु 13 जनवरी की तिथि नियत की है।
उनको निचली अदालत ने डीएनए रिपोर्ट पेश करने के लिए अंतिम समय दिया था जिसे विधायक द्वारा हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है।
जिस पर कोर्ट ने उनको 13 जनवरी तक राहत देते हुए रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एनएस धनिक की एकलपीठ में हुई।
आपको बता दे कि पीड़िता ने 6 सितम्बर 2020 को नेहरू कालोनी देहरादून में एक प्रार्थरना पत्र देकर कहा है कि विधायक महेश नेगी ने उनका यौन शोषण किया है।
अब वे दोनों पति पत्नी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि इस मामले जाँच कर रहे दो आईओ को भी सरकार ने बदल दिया है क्योंकि विधायक सत्तारूढ़ पार्टी का विधायक है।
इसलिए मामले की जाँच सीबीआई से कराई जाए!