हरिद्वार BJP महिला पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों का मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने दिया ससमाधान जवाब
abpindianews,हरिद्वार – हरिद्वार नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने मेयर अनीता शर्मा और नगर निगम के अधिकारियों पर घोटालों का आरोप लगाया है। हरिद्वार के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर भाजपा पार्षदों ने उषा ब्रेको कंपनी, केआरल, कासा ग्रीन कंपनी को दिए गए टेंडरों पर सवाल खड़े किए और इन घोटालों की जाँच कराने की माँग भी की। इतना ही नही अपने द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत साबित होने पर उन्होंने खुद के इस्तीफे देने और सही साबित होने पर मेयर और अधिकारियों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का चैलेंज भी दिया है।
इस दौरान पार्षद पति अंकुर मेहता ने आरोप लगाया कि अपनी कंपनियों को लाभ दिलाने के लिए नियमों के विरुद्ध सफाई व्यवस्था के टेंडर कर दिए। बिना मानक पूरे करने वाली कंपनियों को टेंडर दिए गए। केवल पैसों की बंदरबांट करने के लिए मेयर ने ये सब कार्य किये है। पहले से कम पैसों में करने वाली केआरएल कंपनी को हटाकर चार गुना दामो में काम करने वाली कासा ग्रीन कंपनियों को काम दिया गया। इसकी जाँच की जाए।
पार्षद एकता गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार मेयर के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी भी उषा ब्रेको, केआरएल और लाइट आदि घोटालों में शामिल हैं। वो चाहती हैं कि जनता के हित में कार्य हो। अगर उनके आरोप गलत हैं तो उन्हें गलत साबित किया जाए वरना अधिकारी और मेयर अपना इस्तीफा दे।
पार्षद अन्नू मेहता ने आरोप लगाया कि हरिद्वार नगर निगम की 5 गाड़ियां गायब हो गई। लेकिन कहने सुनने वाला कोई नही है। शिकायत करने पर भी अधिकारी इस पर कोई ध्यान नही दे रहे है।
पार्षद रेनू अरोड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों और हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा को खुला चैलेंज दिया है कि घोटालों में शामिल अधिकारी और मेयर या तो उन आरोपों को गलत साबित कर दे तो वो इस्तीफा दे देंगी और यदि नही कर पाए तो नैतिकता के आधार पर मेयर और अधिकारी जनहित में अपना इस्तीफा दे।
बीजेपी महिला पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों का मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने दिया ऐसे जवाब
हरिद्वार BJP महिला पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि यह इल्जाम सरा सर बेबुनियाद और निरर्थक हैं उन्होंने कहा कि उषा ब्रेको के अनुबंध के आगे बढ़ने में सदन के अधिकांश सभी पार्षदों की सहमति एवं बहुमत के चलते उस कंपनी का प्रस्ताव पास हुआ है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में कूड़ा निस्तारण हेतु कार्यरत कंपनी के आर एल पैसे का भुगतान ना होने के चलते स्वयं कार्य छोड़ कर चली गई थी। वर्तमान में कार्यरत कंपनी Haridwar green के द्वारा किए गए असंतोष जनक कार्यों एंव मात्र कुछ ही दिनों में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा कई बार विरोध एवं हड़ताल हो चुकी है। शहर की स्वच्छता एवं सुरक्षा हेतु संकल्पित माननीया मेयर साहिबा एवं उनकी टीम दिन रात जनता की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु अपनी सेहत को दरकिनार कर विपरीत परिस्थितियों में शहर को स्वच्छ बनाने हेतु प्रयासरत है जिसे हरिद्वार की जनता देख रही है।
हरिद्वार में कूड़ा निस्तारण के विषय में उन पर लगाए गए इल्जाम पर उन्होंने कहा कि पिछली कंपनी तो भुगतान के अभाव मे स्वयं कार्य छोड़ कर चली गई और शहर की दुर्दशा को देखते हुए वर्तमान में मिली कंपनी को दिए गए टेंडर पर यदि हमारे बीजेपी के कुछ पार्षद असंतुष्ट है और वर्तमान कार्यरत कूड़ा निस्तारण कंपनी यदि शहर का कूड़ा उठाने में असमर्थ हैं तो, मैं सदन के सभी सम्मानित पार्षदों से आग्रह करता हूं कि वह सभी सर्वसम्मति से पार्षद वर्तमान कूड़ा निस्तारण कंपनी को हटाने एवं उसकी जगह अन्य विकल्प के साथ में सदन में प्रस्ताव पास करें। जैसा वह चाहेंगे वैसा ही होगा।
अंत में अशोक शर्मा ने हरिद्वार विज्ञापनों पटो (Holdings and glow sign board) के कर ना जमा होने के चलते नगर निगम को होने वाले नुकसान के लिए एम एन ए को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सदन में बहुमत से पास होने के बाद भी एम एन ए द्वारा डिफाल्टर कंपनी पर नहीं की जा रही है कोई कार्यवाही। विज्ञापन एजेंसी लगातार निगम के विज्ञापन पटो पर आए दिन नए नए विज्ञापन लगाकर मोटी कमाई कर रही है और निगम में एक फूटी कौड़ी जमा नहीं कर रही। निगम द्वारा एजेंसी के विज्ञापन ग्लो साइन बोर्ड को अधिग्रहण करने के आदेश होने के बावजूद भी एम एन ए नहीं कर रहे विज्ञापन एजेंसी पर कोई कार्यवाही। और नगर निगम को लग रहा है करोड़ों का चूना। उक्त विषय एवं नगर निगम को होने वाले करोड़ों रुपयों के नुकसान हेतु भी उन्होंने सम्मानित सदन के सभी पार्षदों से एकजुट होकर आगे आने एवं नगर निगम हरिद्वार में चल रही धांधली का पर्दाफाश करने का आग्रह किया।