BJP युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक एवं हुगली जिले की महासचिव को कोकीन के साथ किया गिरफ्तार
abpindianews, कोलकाता– भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह अपनी कार के अंदर कोकीन लेकर जा रही थी। भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर से कई लाख रुपये के कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया।